Patliputra University (PPU), Patna के द्वारा पार्ट- 3 परीक्षा फ़ॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है।
ऐसे सभी अभ्यार्थी जो Undergraduate (BA/ BSC/ BCOM) Part – 3 Exam को देने वाले है
वह अपना अपना Exam Form पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते है।
पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी के द्वारा UG Part 3 Form Fill Up करने के तिथि 09 मार्च से शुरू हो चुकी है।
परीक्षा फ़ॉर्म भरने के अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 तक है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार पार्ट 3 परीक्षा में शामिल होना चाहते है
अगर आप परीक्षा फ़ॉर्म को देरी से भरते है तो इसके लिए आपको विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।
बता दे की आप इस उक्त Course का परीक्षा प्रपत्र (Examination Form) College द्वारा 75% Attendance सुनिश्चित करते हुए Form भरवाया जायेगा।
– सभी छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभाग में Form Fill Up करने के लिए जाने से पूर्व Exam form का Offline form PPU के Portal पर अपलोड है।
– जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है। आप वहाँ से स्वतः Download कर लें। उसके बाद आप Fill Up किये हुए Form का अपने संबद्ध मूल विभाग जाकर Check & Verify कराने के बाद fill up form को संबंधित Counter पर जमा करें।