बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड कोर्स हेतु नामांकन प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया था।
आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से 18 फरवरी तक के समय अवधि के बीच को पूरा करने का समय दिया गया था।
जो भी अभ्यर्थी इस नामांकन प्रवेश पत्र तथा परीक्षा में भाग लेना चाहते थे, उन्होंने आवश्य आवेदन किए होंगे।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 22 फरवरी से 26 फरवरी 2024 के बीच अपने आवेदन में हुए त्रुटि को सुधार करने का मौका दिया गया था।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार डीएलएड नामांकन प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से होने थे।
हालांकि 6 मार्च गुजर चुका है और बिहार विद्यालय पैसा समिति की ओर से एडमिट कार्ड या परीक्षा तिथि से जुड़ी कोई अपडेट नहीं जारी किया गया है।
इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार डीएलएड नामांकन प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के तीन बार डमी एडमिट कार्ड को जारी किया है।
अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड नामांकन प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का फाइनल एडमिट कार्ड जारी करेगी।