Facebook Instagram Down Reason, फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक क्यों बंद हुआ?

Facebook Instagram Down Reason: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप भारत समेत दुनिया भर के अनेक देशों में अचानक ठप हो गया। मेटा कैसे प्रोडक्ट फेसबुक इंस्टाग्राम का अचानक ठप हो जाने से यूजर काफी परेशान हुए। काफी सारे यूजर्स ऐसे थे जो मेट कैसे प्रोडक्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम का हैक होने का खबर देने लगे जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई तो अब सवाल यह आता है, कि फेसबुक और इंस्टाग्राम आखिरकार बंद क्यों हुआ था?

Facebook Instagram Down Date and Time?

रिपोर्ट के अनुसार 5 मार्च 2024 मंगलवार शाम के 8:30 पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक बंद होने की शिकायत मिली। यह शिकायत यूजर्स द्वारा प्राप्त हुआ जिसमें यह बताया गया कि उनके अकाउंट का सेशन अचानक एक्सपायर हो गया और लोगों होना बंद हो गया।

पूरी दुनिया पर दिखा असर

आप सभी को बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में अचानक ठाकुर हो गया था। जिसके बाद लोगों का आईडी लॉगिन होना भी बंद हो गया था। जिसमें कई देशों के नाम शामिल है जैसे कि यूनाइटेड स्टेट, यूनाइटेड किंगडम, आस्ट्रेलिया, ब्राजील जैसे अन्य कई देश शामिल हैं।

Facebook Instagram Down Reason
Facebook Instagram Down Reason

हैकिंग की खबरों से इनकार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप डाउन होने की जानकारी आउट स्टेज ट्रैकिंग वेबसाइट डॉ डिटेक्टर की ओर से मिला जिसमें यह बताया गया कि मेटा प्लेटफार्म के फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक डाउन हो गए थे। साइट को आउटेज की 3,00,000 अधिक रिपोर्ट मिली जबकि इंस्टाग्राम की 200000 से ज्यादा रिपोर्ट मिली। DownDetector को WhatsApp आउटेज की करीब 200 से अधिक रिपोर्ट मिली।

इन सोशल मीडिया अप फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने की वजह से सोशल मीडिया अप एक पर अचानक #Hack ट्रेंड करने लगा, हालांकि Hacking की खबर से इनकार किया जा रहा था।

फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक क्यों बंद हुआ?

मेटा ने कहा है कि वैश्विक फेसबुक और इंस्टाग्राम आउटेज के कारण संभावित रूप से लाखों लोग अपने खातों तक पहुंचने में असमर्थ हो गए थे, जो एक अनिर्दिष्ट “तकनीकी समस्या” के कारण हुआ था। उपयोगकर्ताओं ने पाया कि वे रहस्यमय तरीके से लॉग आउट हो गए थे और वापस लॉग इन नहीं कर पा रहे थे, या ऐप बिल्कुल भी नहीं खोल पा रहे थे।